Surprise Me!

Rahul Gandhi का Election Commission पर आरोप, Chirag Paswan का पलटवार | SIR | EC | वनइंडिया हिंदी

2025-08-08 10 Dailymotion

चुनाव आयोग पर विपक्ष के नेता (LoP) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री (Union Minister) चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने जोरदार पलटवार किया। उन्होंने कहा कि कर्नाटक (Karnataka) में किसकी सरकार ने वोट चुराए, क्या वो भूल गए हैं कि उनकी पार्टी उस राज्य में सत्ता में है.. और अगर आरोप सही हैं, तो वहाँ की सरकार को बर्खास्त करके राष्ट्रपति शासन (President rule) लगा देना चाहिए... चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर भी हमला बोला...चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची जारी किए लगभग 8-9 दिन हो गए हैं... अगर आपका नाम सूची में नहीं है, तो आप वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और RJD ने सूची में एक हलफनामा भी दर्ज नहीं कराया है, जबकि दूसरी ओर, वे संसद को चलने नहीं देते हैं। चिराग (Chirag Paswan) ने सवाल उठाते हुए कहा कि जब विपक्ष के नेता के पास दो मतदाता पहचान पत्र हैं, तो क्या कहा जा सकता है... क्या इसमें संशोधन नहीं होना चाहिए।

#sir #SpecialIntensiveReview #ParliamentMonsoonSession #LokSabhaHungama #PMModi #RahulGandhi #CongressProtest #PriyankaGandhi #INDIAAlliance #PoliticalNews #MonsoonSession2025 #IndianPolitics #biharelection2025 #biharvoterlistcontroversy #voterlist #BiharVidhansabha #ElectionCommission #TejashwiYadav

#BiharVoterListRevision #SIRProcess #NitishKumar #BiharAssemblySession

#TejashwiYadavOnSIR #TejashwiYadavOnVoterListVerification

~CO.360~HT.408~ED.110~GR.124~